आग का भयानक तांडव: पलभर में राख हुआ गोदाम, जलने से बचा बाजार

Saturday, Apr 29, 2017 - 01:20 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): हिमाचल के हमीरपुर जिला के बाजार का नजारा देख लोग उस समय हैरान रह गए जब वैल्डिंग की चिंगारी ने करोड़ों की संपत्ति को पलभर में राख के ढेर में बदल दिया।

बताया जाता है कि शुक्रवार रात जब आग भड़की तब गोदाम में एक मजदूर और पिकअप गाड़ी भी खड़ी थी, हैरानी की बात यह है कि वहां मौजूद मजदूर ने तो जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली, लेकिन लपटों में गाड़ी धू-धू कर जल गई। 


गाड़ियों ने देर रात तक आग बुझाने के लिए की मशक्कत
बताया जाता है कि दमकल विभाग की गाड़ियों ने देर रात तक आग बुझाने के लिए मशक्कत की। गौर करने वाली बात यह है कि आग पर समय रहते काबू पाया गया नहीं तो पूरा बाजार जल जाता। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गोदाम इंचार्ज बिहारी लाल ने बताया कि रात के समय अचानक आग लगने से करीब एक करोड़ का सामान जल कर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि फायर बिग्रेड की गाड़ी भी समय पर पहुंच गई जिससे आग बुझाई गई। उन्होंने शक जाहिर किया कि साथ लगते घर में वैल्डिंग का काम होने के चलते कहीं चिंगारियों से आग गोदाम में लगी है।