सड़क पर जा रहे वाहन में लगी आग, चालक ने ऐसे बचाई जान

Thursday, Dec 27, 2018 - 05:27 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): वीरवार को नालागढ़-दभोटा मार्ग पर ढाणा के समीप एक कमर्शियल वाहन अचानक आग की चपेट में आ गया। चालक ने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर भाग कर अपनी जान बचाई। आग लगने से 6 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है, जबकि 2 लाख की संपत्ति बचा ली गई है। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी अनुसार रंजीत निवासी हरिपुर संडोली अपने कमर्शियल वाहन में दभोटा से बद्दी की ओर आ रहा था। ढाणा के पास अचानक वाहन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही पीर सहाय के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचक आग पर काबू पाया। अगिनशमन अधिकारी ने बताया कि ढाणा के समीप पिकअप में आग लगने से करीब 6 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है।

Vijay