रक्कड़ की उचित मूल्य की दुकान में लगी आग

Thursday, Nov 01, 2018 - 05:57 PM (IST)

रक्कड़ (डोगरा): स्थानीय बाजार के बीचोंबीच स्थित दी कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित की उचित मूल्य की दुकान में गुरुवार तड़के आग लग गई। इस आग के लगने की मुख्य बजह बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने का पता उस वक्त चला जब गुरुवार सुबह करीब 5 बजे सैर कर रहे कुछ लोगों ने उक्त दुकान के अंदर से धुआं निकलता देखा। इस पर उनके द्वारा शोर मचाए जाने पर स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए व तुरंत पुलिस थाना रक्कड़ में इसकी सूचना दी गई।

स्टोर में लगी थी आग  

इस दौरान मौजूद लोगों ने उक्त दुकान का ताला तोड़ा और पाया कि आग की लपटें व धुआं अंदर पीछे बने स्टोर से आ रहा है। स्थानीय लोगों ने तुरंत हिम्मत दिखाते हुए पानी से इस आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता अंदर रखा सामान चीनी, दालें आदि राख हो चुका था। गनीमत रही कि इस भवन के साथ केसीसी बैंक, आईपीएच कार्यालय, कोष कार्यालय तथा कैरोसीन तेल के ड्रम आदि इस आग की चपेट में आने से बच गए अन्यथा भयंकर नुक्सान हो सकता था।

Jinesh Kumar