पोस्ट कोड-602 के 3 पदों का अंतिम परिणाम घोषित, जानिए कितने अभ्यर्थी हुए पास

Wednesday, Jun 12, 2019 - 02:03 PM (IST)

हमीरपुर (शिवम): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा मंगलवार शाम को जूनियर ड्राफ्ट्समैन पोस्ट कोड-602 के 3 पदों का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। बताते चलें कि आयोग द्वारा इन पदों लिए 477 अभ्यर्थियों के आवेदन चयनित हुए थे, जिसमें से 205 अभ्यर्थियों ने ही यह परीक्षा दी थी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 11 अभ्यर्थियों को 9 मई को साक्षात्कार के लिए आयोग द्वारा बुलाया गया था, जिसमें से तीन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर पद अपने नाम कर लिया है। सचिव जितेंद्र कंवर ने बताया कि अश्वनी कुमार (602000006), पूर्णिमा (602000245) व तिलक राज (602000270) ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, वहीं अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आयोग की वैबसाइट देख सकते हैं। 

पोस्ट कोड-619 के 6 पदों के अंतिम परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा मंगलवार शाम को फिशरी सब-इंस्पैक्टर पोस्ट कोड-619 के 6 पदों के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। बताते चलें कि आयोग द्वारा इन पदों लिए 4749 अभ्यर्थियों के आवेदन चयनित हुए थे, जिसमें 1673 अभ्यर्थियों ने ही यह परीक्षा दी थी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 21 अभ्यर्थियों को 14 मई को साक्षात्कार के लिए आयोग द्वारा बुलाया गया था, जिसमें से 6 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर पद अपने नाम कर लिया है। सचिव जितेंद्र कंवर ने बताया कि आशीष कुमार (619000550), अंकुश धीमान (619000984), मानव कुमार (619002054), अनीता कुमारी (619003546), विवेक कमाल (619004176) व राजेंद्र कुमार (619004225) ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, वहीं अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आयोग की वैबसाइट देख सकते हैं।

नगर नियोजन विभाग को मिले 3 जूनियर ड्राफ्ट्समैन

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में पोस्ट कोड-602 के तहत अनुबंध आधार पर भरे जा रहे जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 3 पदों का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि इन पदों के लिए 579 आवेदन आए थे जिनमें से लिखित परीक्षा में 205 अभ्यर्थी ही पहुंचे थे। इनमें से मूल्यांकन कार्यक्रम के लिए 11 चयनित इसको बुलाया गया था, जिनमें से रोल नंबर 602000006, 602000245 व 602000270 वाले अभ्यर्थियों का फाइनल चयन हुआ है।

Ekta