फोटोग्राफर की दुकान में लगी भयंकर आग, लाखों सामान हुआ जलकर खाक

Thursday, Oct 18, 2018 - 02:06 PM (IST)

ऊना (अमित) : ऊना के बंगाणा बाजार में स्थित एक फोटोग्राफी की दुकान में देर रात आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण बिजली का शॉट सर्किट माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग से उठती लपटे देख स्थानीय दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास किया और दुकान मालिक रोहित संधू को भी जानकारी दी। इतना ही नहीं उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग तक भी पहुंचाई। लेकिन जब तक दमकल विभाग के कर्मी बंगाणा पहुंचते, तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग की घटना में दुकान के अंदर रखा कैमरा, कंप्यूटर, लेमिनेशन मशीन, कलर प्रिंटर, फर्नीचर, एलबम, फोटोस्टेट मशीन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। जिसमें करीब 10 लाख का नुक्सान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीँ एसडीएम बंगाणा ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित को उचित मदद का आश्वासन दिया। 

  

kirti