सालवां पंचायत में रीछ का खौफ

Wednesday, Dec 23, 2020 - 04:47 PM (IST)

तेलका(इरशाद)उपमंडल सलूणी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सालवां के सालवां १ व २, जंगलवाड़ तथा बंदोखी गांव में इन दिनों रीछ के खौफ से लोग काफी परेशान है। लोगों का कहना है कि यह रीछ देर शाम के बाद कई बार मिल चुका है। उसके बाद उन्होंने शोर मचाकर अपनी जान बचाई। ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। वहीं वनों से पशुओं को चारा लाने व चराने को ले जाना भी अब खतरे से खाली नहीं रहा। लोगों में संदीप कुमार, हेम राज, राजेश कुमार, रविंद्र कुमार, विक्रम सिंह, राकेश कुमार, सन्नी कुमार, रमेश कुमार, अशोक व राजेंद्र आदि का कहना है कि इन दिनों रीछ ने उनके गांवों के आस पास डेरा जमा रखा है। जिससे देर शाम के बाद उनका घर से बाहर निकलन दूभर हो गया है।लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस रीछ का कोई उपचार नहीं किया गया तो यह लोगों पर जानलेवा हमला कर सकता है। इसके साथ पालतू जानवरों को भी अपना शिकार बना सकता है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द उक्त रीछ का कोई उपचार किया जाए। डी.एफ.ओ. अशोक आनंद ने बताया कि सालवां में रीछ के होने की सूचना मिलने के उपरांत संबंधित वन विभाग के कर्मचारियों को पैट्रोलिंग कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Kaku Chauhan