खेतों में काम रहे बाप-बेटा पहुंचे अस्पताल, जानिए कैसे

Sunday, Sep 17, 2017 - 11:04 PM (IST)

चम्बा: नगर के साथ लगते गांव मिंडा में रविवार की सुबह बाप-बेटा उस समय करंट की चपेट में आ गए जब वे दोनों खेतों में काम कर रहे थे। राहत की बात यह रही कि उन्हें अधिक नुक्सान नहीं पहुंचा लेकिन ग्रामीणों ने उनकी हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए मैडीकल कालेज चम्बा पहुंचाया जहां पर कुछ समय बाद उनकी हालत में सुधार होने के चलते अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह भिंद्र कुमार पुत्र प्रेम लाल व कार्तिक पुत्र भिंद्र कुमार अपने खेतों में मौजूद एक पेड़ की कांट-छांट कर रहे थे तो उक्त पेड़ के ऊपर से गुजारी गई 33 के.वी. बिजली की तारों को पेड़ की शाखाएं छू रही थीं, ऐसे में पेड़ में करंट आने के चलते बाप व बेटा जोरदार बिजली का झटका लगने से दूर जा गिरे। घटना के बारे में पता चलते ही ग्रामीणों व परिजनों ने मौके पर पहुंच कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर के बाद वहां उन्हें होश आ गया। शाम को दोनों की हालत सामान्य होने के चलते उन्हें छुट्टी दे दी गई।