टैक्सी चालक मर्डर केस : मृतक के ससुर ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम, 5 दिन में गिरफ्तार हों आरोपी

Friday, May 18, 2018 - 12:59 AM (IST)

सरकाघाट/हमीरपुर: बीते रविवार रात को मुंडखर में टैक्सी चालक प्रदीप कुमार उर्फ  सोनी की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में 4 दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी न होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। मृतक के ससुर विधि चंद कौंडल ने छानबीन कर रही पुलिस को 5 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि आगामी 5 दिन में हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उपमंडल सरकाघाट के गांव वताहलड़ी, वडाल, स्वाड़ी और कोटलू महिला मंडल की महिलाएं व पुरुष भोरंज पुलिस चौकी का घेराव करने के साथ चक्का जाम करेंगे।


जिला मंडी में है मृतक टैक्सी चालक का ससुराल
बता दें कि टैक्सी चालक प्रदीप कुमार उर्फ  सोनी गांव नैली तहसील भोरंज जिला हमीरपुर का निवासी था और उसका ससुराल जिला मंडी की तहसील सरकाघाट की ग्राम पंचायत गोपालपुर के गांव वताहल्डी में है। मृतक के ससुर विधि चंद कौंडल सहित अन्य लोगों ने कहा है कि हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। उधर, पुलिस चौकी भोरंज के प्रभारी इंस्पैक्टर राजीव लखनपाल ने बताया कि पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही हत्या के आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

Vijay