लुट रहा देवभूमि का किसान,किसे सुनाए व्यथा जब सरकार की लापरवाही से हो परेशान (Video)

Wednesday, Nov 13, 2019 - 06:42 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला के गिरीपार इलाके में किसान मटर के उचित दाम ना मिलने से मायूस नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि एक तरफ जहां इस बार मटर के उत्पादन में गिरावट आई है वहीं उन्हें बाजार में उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि सब्जी मंडी की सुविधा ना होने के चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है और स्थानीय बाजारों में मटर के उचित दाम नहीं मिल पाते है और अगर वह अपने मटर सोलन या दूसरी मंडियों में बेचने जाते हैं तो खर्च अधिक हो जाता है।

किसानों का यह भी कहना है कि सरकार ने यहां सालों पहले सब्जी मंडी की आधारशिला तो रख दी मगर आज तक उसका निर्माण नहीं हो पाया है। अंदाज क्षषत्र के किसानों बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। गौर हो कि पूर्व कि भाजपा सरकार के समय में तत्कालीन मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने यहां सब्जी मंडी की आधारशिला रखी थी मगर आज तक निर्माण नहीं हो पाया।

Edited By

Simpy Khanna