Hamirpur: शिवरात्रि पर मंदिर गया था परिवार, घर पर हो गया बड़ा हादसा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 08:50 PM (IST)

सुजानपुर (निस): सुजानपुर में वार्ड नंबर-2 में एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना दोपहर 4 बजे के करीब की है जिस दौरान मकान मालिक राधा देवी और उनका परिवार शिवरात्रि के चलते मंदिर गए हुआ था। सुजानपुर-पालमपुर रोड पर स्थित मकान से धुआं निकलते देख सामने की दुकान के मालिक कमल कुमार ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फायर ऑफिसर सुभाष चंद के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची तथा मकान में ताला लगा होने के कारण पहले उन्होंने ताला तोड़ा। इसके बाद अंदर जाकर देखा तो डबल बैड, बिस्तर और बैड के अंदर रखा सामान तथा एलईडी जलकर नष्ट हो चुके थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में करीब 70 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है। अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो नुक्सान और भी ज्यादा हो सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News