सिर्फ गरीब और फड़ी चालकों पर ही गिरती है अतिक्रमण की गाज

Friday, Dec 28, 2018 - 12:24 PM (IST)

सोलन(चिन्मय) : सोलन में नगर परिषद समय-समय पर अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करती है। लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि यह कार्रवाई केवल रेहड़ी फड़ी वालों पर ही की जाती है जो दुकानदार असल में अपनी दुकान के आगे सड़क घेर कर सड़क को संकीर्ण बना देते है उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। अतिक्रमण की कार्रवाई ऊंची पहुंच वाले तक नहीं हो पाती और केवल रेहड़ी फड़ी चालकों पर कार्रवाई कर नगर परिषद के अधिकारी इतिश्री कर लेते है। ऐसी ही कार्रवाई सोलन के बाजारों में आज भी की गई। बताया जा रहा है कि जब अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की जानकारी रसूक दारों को मिली तो उन्होंने अपना अतिक्रमण जल्द ही हटा दिया। इतना ही नहीं कुछ अधिकारियों ने तो अनदेखा कर दिया।

लोगों में काफी रोष

वही परिषद ने कार्रवाई दिखाने के लिए रेहड़ी फड़ी चालकों को अपना निशाना बनाया और उनका सामान जब्त कर लिया। जिसकी वजह से रेहड़ी फड़ी चालकों में भारी रोष देखा गया। लोगों का कहना है कि वह रेहड़ी फड़ी लगाकर करीबन 150 परिवार अपना पेट पाल रहे हैं। लेकिन अब रोज उन्हें नगर परिषद तंग कर रही है। वहीँ नगर परिषद अधिकारी ने कहा कि शहर में आम लोगों का चलना मुश्किल हो गया है सड़कें अतिक्रमण कारियों की वजह से संकीर्ण होती जा रही है। इसलिए जिला प्रशासन के आदेशों पर यह कार्रवाई अमल में ला रहे है और यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
 

kirti