7 जुलाई को होगा मतदान केंद्रों की सूचियों का प्रारूप प्रकाशन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 04:51 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डी.सी. दुनी चंद राणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 अक्तूबर 2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा जिला चम्बा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का युक्तिकरण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों की सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 7 जुलाई को जिला निर्वाचन अधिकारी चम्बा, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिला चम्बा, सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार,  सभी खंड विकास अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चम्बा व डलहौजी एवं नगर पंचायत चुवाड़ी के कार्यालयों में किया जाएगा तथा मतदान केंद्रों की सूची 13 जुलाई तक जनसाधारण के नि:शुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने बताया कि प्रारूप में प्रकाशित मतदान केंद्रों की सूचियों में किसी प्रकार का परिवर्तन व कोई आपत्ति या सुझाव हो तो संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ए.डी.एम., एस.डी.एम. चुराह, भरमौर, चम्बा, डलहौजी व भटियात के कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्राप्त आपत्ति व सुझाव का निपटारा राजनैतिक दलों के साथ विचार विमर्श के लिए होने वाली बैठक में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण अगस्त व सितम्बर में किया जााएगा। इसके लिए कोई भी व्यक्ति जो 1 अक्तूबर 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है, वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि मृत, स्थान परिवर्तन कर चुके व्यक्तियों के नामों का अपमार्जन किया जाएगा तथा मतदाता सूची में युक्तियों का शुद्धिकरण किया जाएगा ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News