कुएं में गिरा बेसहारा बैल, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला

Saturday, Apr 03, 2021 - 01:29 PM (IST)

बनखंडी (राजीव) : शुक्रवार को बनखंडी में एक बेसहारा बैल कुएं में गिर गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार बनखंडी में बगलामुखी मंदिर के पास सड़क किनारे बने सर्विस स्टेशन में एक कुआं बना हुआ है, जिसके साथ ही किनारे पर एक शहतूत का पेड़ है। अंदेशा जताया जा रहा है कि यह बैल शहतूत के पत्ते खाने के लिए कुएं के ऊपर डाले गए लैंटर पर चढ़ गया, जिसका एक हिस्सा खुला था और शहतूत के पत्ते खाते-खाते यह बैल खुले हिस्से से सीधा कुएं में जा गिरा। बनखंडी निवासी चुन्नीलाल पुत्र भगत राम ने बताया कि वो जब उधर से गुजर रहे थे तो उनको कुएं से आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने आगे जाकर देखा तो पाया कि एक बैल कुएं में गिरा था।

बैल की जान संकट में देखकर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना सर्विस स्टेशन के मालिक राज कुमार डोगरा एवं ग्राम पंचायत बनखंडी के प्रधान विजय कुमार को दी। राज कुमार डोगरा ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र देहरा तथा पशु चिकित्सक बनखंडी भारत भूषण को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र देहरा से प्रशामक अश्विनी कुमार, प्रशामक सुजान सिंह, चालक श्रवण कुमार व गृह रक्षक सैक्शन लीडर राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। वहीं मौके पर पुलिस चैकी रानीताल से एच.ए.एस.आई. गणेश तथा आरनरी हैड कांस्टेबल विनोद कुमार भी मौके पर पहुंच गए। जे.सी.बी. मशीन की सहायता से कुएं के ऊपर पड़े लैंटर को तोड़ कर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कुएं में उतर कर बैल को रस्सी से बांधकर जे.सी.बी. से बैल को सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।
 

Content Writer

prashant sharma