इस नगर परिषद में नहीं हो पाया अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का फैसला

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 03:23 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : हिमाचल प्रदेश की सबसे छोटी नगर परिषद श्री नैना देवी में आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद को लेकर फैसला नहीं हो पाया। कोरम पूरा न होने के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो पाया अब आगामी 20 जनवरी को फिर से नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक होगी। हालांकि आज विधिवत रूप से चार पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और यह शपथ नगर परिषद कार्यालय में उपमंडल स्तरीय निर्वाचन अधिकारी हुसन चंद चौधरी ने दिलाई। आज नगर परिषद कार्यालय में कांग्रेस के चार पार्षद मौजूद रहे। पिछले कल भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुई मुकेश शर्मा के साथ दिशा शर्मा, मीनाक्षी शर्मा और प्रवीण कुमार मौजूद रहे। हालांकि थ्री फोरथ कोरम न होने के कारण कोरम पूरा न होने के कारण आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो पाया। लेकिन कांग्रेसी पार्षदों ने फिर से एकजुटता का परिचय दिया और आगामी 20 तारीख को फिर से बैठक में भाग लेने का निर्णय किया। हालांकि जानकारी देते हुए उप मंडलीय निर्वाचन अधिकारी हुसन चंद चौधरी ने बताया कि पत्र के द्वार नवनिर्वाचित पार्षदों को सूचित किया गया था और आज मात्र चार ही पार्षद मौजूद रहे और उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। हालांकि 20 तारीख को अगली बैठक का आयोजन होगा कोरम पूरा न होने के कारण अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्णय नहीं हो पाया उन्होंने कहा कि 20 तारीख को बाकी पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News