डन्नी में बाढ़ का खतरा टला

Tuesday, Aug 20, 2019 - 11:14 AM (IST)

नूरपुर (स.ह.):नूरपुर क्षेत्र की डन्नी पंचायत के जब्बर खड्ड के साथ लगते गांवों में बाढ़ का खतरा फिलहाल टल गया है। सोमवार को एस.डी.एम. के नेतृत्व में एन.डी.आर.एफ., लोक निर्माण विभाग, आई.पी.एच., पुलिस, होमगार्ड व फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से खड्ड पर बनी झील के पानी की निकासी के लिए साथ लगते खेतों से रास्ता बनाया, जिसके बाद खड्ड से पानी की निकासी शुरू हो गई है। एन.डी.आर.एफ. सहित प्रशासनिक अमले ने सुबह से ही झील के पानी को निकालने के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी थी। एस.डी.एम. नूरपुर डा. सुरिंद्र ठाकुर ने बताया कि इस दिक्कत के हल के लिए बी.बी.एम.बी., चमेरा प्रोजैक्ट के विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है।

इस दौरान बी.बी.एम.बी. के मुख्य अभियंता राज सिंह, अधीक्षण अभियंता आर.डी. सावा व अन्य अधिकारी रिची मेहता, एस.के. खन्ना, एन.एच.पी.सी. चमेरा के वरिष्ठ प्रबंधक चरणजीत सिंह, एन.डी.आर.एफ. के निरीक्षक ओम नरेश के अलावा डी.एस.पी. नूरपुर साहिल अरोड़ा, तहसीलदार गणेश ठाकुर व डी.एफ.ओ. नूरपुर बसु कौशल मौजूद रहे।

Edited By

Simpy Khanna