मौजूदा सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में नाकाम

Tuesday, Feb 02, 2021 - 11:27 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : विधायक पवन काजल ने कहा कि तकीपुर में राजकीय डिग्री कॉलेज और दौलतपुर में आई.टी.आई. खोलने से चंगर क्षेत्र के युवा वर्ग को उच्च और तकनीकी शिक्षा लेने के लिए अब दूरदराज नहीं जाना पड़ता है। धमेड़ पंचायत में गोल्डन युवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए काजल ने कहा कि मौजूदा सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में नाकाम रही है। पूर्व कांग्रेस सरकार ने गग्गल में आई.टी. पार्क बनाने को मंजूरी प्रदान की थी। लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में इस पार्क का निर्माण करने में नाकाम रही है। जिससे स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए साथ लगते राज्यों में भटकना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में युवा वर्ग द्वारा करवाई जा रही खेलकूद प्रतियोगिताओं से जहां ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभा उजागर हो रही है तो वहीं बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास भी हो रहा है। उन्होंने युवा क्लब को अपनी तरफ  से 5100 रुपए और रिफ्रेशमेंट के लिए दोनों टीम को 2-2 हजार रुपए देने की घोषणा की। काजल ने कहा कि धमेड़ तक 2 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। आजादी के लम्बे अर्से बाद ग्रामीणों को सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। इस मौके पर पंचायत प्रधान राज कपूर, ज्ञानचंद उपप्रधान, रंजना देवी, सत्या देवी, त्रिलोकनाथ सहित ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश बालिया भी उपस्थित रहे।
 

prashant sharma