महंगाई के विरोध में माकपा ने डी.सी. कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 05:24 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिला चम्बा में माकपा ने बढ़ती मंहगाई के खिलाफ डी.सी. कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राज्य कमेटी सदस्य सुदेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में जयराम सरकार मंहगाई को नियंत्रण करने में नाकाम हुई है। जनता की पीड़ा में इजाफा हुआ है। हर दिन खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। लोगों का जीना दूभर हो गया है। एक ओर जनता की आमदनी कम हुई है दूसरी ओर खर्चा बढ़ गया है। रसोई गैस की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

हाल ही में कमर्शियल रसोई गैस में 250 रुपए बढ़ाने की वजह से जनता पर फर्क पड़ेगा। पैट्रोल डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो हो रही है। इसका असर जनता की जेब पर पड़ रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रूड तेल की कीमत की कमी में भी देश में उत्पाद शुल्क बढ़ा कर जनता को लूटने का काम किया है। निजी तेल कारोबारी कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। इसी के साथ हाल ही में दवाई की कीमत में बढ़ोतरी करके जनता पर बोझ डाला है। स्वास्थ्य जैसी जरूरी सेवाओं को मंहगा करना सरकार की मंशा को साफ करता है कि सरकार पूंजीपतियों की समर्थक है उनके हक के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर जिला सचिव नरेंद्र भी मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News