गौरक्षकों ने पेश की मिसाल, सड़क किनारे पड़ी बेसहारा बीमार गौमाता का किया इलाज

Thursday, Dec 12, 2019 - 05:56 PM (IST)

नूरपूर (संजीव महाजन): सच्चा मानव धर्म क्या होता है इसकी मिसाल पेश की है जिला कांगड़ा की तहसील नूरपूर के कस्बा जसूर के गौरक्षकों ने। जी हां, यहां बाटू पुल के पास एक गाय कुछ दिनों से बीमार थी। वीरवार को गौरक्षकों की नजर जब उस बीमार गाय पर पड़ी तो उन्होंने बारिश की परवाह न करते हुए गाय को सड़क से उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उसका तुरन्त इलाज करना शुरू कर दिया। गौरक्षक प्रमुख अर्पण चावला ने बताया कि दिन-प्रतिदिन बेसहारा गौमाता की संख्या बढ़ती जा रही है। एक गाय काफी दिन से सड़क के किनारे बीमार पड़ी थी, जिसे गौरक्षकों द्वारा सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और उसका इलाज किया गया।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेजुबान व बेसहारा पशुओं को बेसहारा न छोड़ें। उन्होंने कहा कि जैसे बुजुर्ग हमारे घर का हिस्सा हैं वैसे ही गौमाता भी हमारे ही घर का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी इसके लिए कोई न कोई उचित कदम उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जोंटा से लेकर कंडवाल तक लगभग 300 गऊएं बेसहारा घूम रही हैं जोकि बहुत बड़ी चिंता का कारण है। उन्होंने प्रशासन से सहयोग कर अपील करते हुए कहा कि इन बेसहारा जानवरों व पशुओं के लिए कुछ करना चाहिए।

Vijay