कच्चे मकान में रह रहे थे दंपति, हुआ फिर यह हादसा

Tuesday, Aug 11, 2020 - 12:21 PM (IST)

नाहन : नाहन में मंगलवार को एक बड़ा हादासा होने से टल गया। हादसा भले ही टल गया हो, पर सवाल अब यह उठ रहा है कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। नाहन विकास खंड की सतीवाला पंचायत में एक अधेड़ उम्र के दंपति का कच्चा मकान आज सुबह अचानक ही गिर गया। गनीमत इस बात की रहे की हादसे में दंपति बाल-बाल बच गया। सतीवाला पंचायत के इस कच्चे मकान में प्रेम कुमार अपनी शीला देवी के साथ अकेले रहते हैं। उनकी एक बेटी थी, जिसकी शादी हो चुकी है। यह परिवार का ताल्लुक बीपीएल से है। रुखडी गांव में हुए इस हादसे के बाद लोगों ने दंपति के लिए अटल आवास योजना के तहत राशि की मंजूर करने की मांग की है। ग्रामीणों के मुताबिक पंचायत प्रधान के अलावा पटवारी को भी घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। 

अहम बात यह है कि जिला मुख्यालय से महज 10-12 किलोमीटर की दूरी पर लोग इस तरह की गुरबत का सामना कर रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें किसी सरकारी योजना का लाभ सही तरीके से नहीं मिल पाया। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल की तरफ से आने वाला बरसाती पानी बुजुर्ग दंपति के कच्चे मकान के तरफ ही बह रहा था इससे घर की नींव व दीवारें लगातार रिस रही थी। संभवत यही वजह बनी कि अचानक ही मकान ढह गया।
 

Edited By

prashant sharma