कश्मीर समस्या पर देश को लेना होगा बड़ा निर्णय : शांता

Tuesday, Jun 19, 2018 - 08:36 PM (IST)

पालमपुर: दिग्गज भाजपा नेता शांता कुमार ने कहा कि कश्मीर समस्या के समाधान के लिए देश को अब बड़ा निर्णय लेना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पीडीपी के साथ मिलकर नया प्रयोग करने का साहस किया परंतु सभी पक्षों का पूरा सहयोग नहीं मिल पाया, जिस कारण भारतीय जनता पार्टी को देश हित में पीडीपी सरकार से समर्थन वापस लेने का निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि वह कश्मीर समस्या के साथ व्यक्तिगत रूप से जुड़े रहे हैं। वर्ष 1953 में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में कश्मीर सत्याग्रह में उन्होंने 19 वर्ष की आयु में भाग लिया तथा 8 माह की अवधि तक जेल में रहे।


आज दिन तक हल नहीं हुई समस्या
उन्होंने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा यह आंदोलन इसलिए आरंभ किया गया था ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान निकल सके। उन्होंने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इस हेतु अपना बलिदान दिया तथा हजारों लोग जेल में रहे परंतु आज दिन तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया, जिसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी ने साहस करते हुए पीडीपी के साथ गठबंधन किया परंतु सभी और से वांछित सहयोग नहीं मिल पाया। अंतत: भारतीय जनता पार्टी ने देश हित में पीडीपी सरकार से समर्थन वापस लेने का निर्णय लिया।

Vijay