Hamirpur: खेतों में जहरीली दवाई की स्प्रे से बिगड़ी महिला की हालत
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 04:11 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_10_223739646spray.jpg)
नादौन (जैन): खेतों में जहरीली दवाई स्प्रे करने से लोगों की तबीयत खराब होने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। लोग दवाई से प्रभावित होकर स्वास्थ्य केंद्रों में उपचाराधीन हैं व कई लोग तो रैफर भी हो चुके हैं। हाल ही में एक मामला बड़ा के चढहू गांव में सामने आया है। चढहू गांव में एक व्यक्ति द्वारा खेतों में जहरीली स्प्रे की गई, जिससे आने-जाने वाले लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए। ऐसी ही शिकायत राधा देवी पत्नी सुरेश कुमार ने उपमंडल अधिकारी नागरिक राकेश शर्मा को दी है। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी ने खेतों में 5 फरवरी को स्प्रे की, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी।
उन्होंने बताया कि वह रोजाना की तरह अपने खेतों में घास लेने के लिए गई और जैसे ही घर वापस पहुंची तो बेहोश हो गई और उन्हें नादौन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जब उन्होंने पड़ोसी को ऐसा न करने की हिदायत दी तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। उन्होंने प्रशासन से मामले में कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है, ताकि जानमाल का नुक्सान होने से बचा जा सके। उधर एसडीएम नादौन राकेश शर्मा ने कहा कि लोगों को रास्ते के साथ जहरीली स्प्रे नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा मामला आता है तो वह कार्रवाई करेंगे।