जिन कंपनियों की दवाइयों के सैंपल फेल, उनके रदद् होंगे लाइसैंस

Saturday, Apr 14, 2018 - 11:53 PM (IST)

पुड़बा: पुड़बा में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के ड्रग अलर्ट में प्रदेश में निर्मित कई दवाओं के सैंपल लगातार फेल हो रहे हैं जिसमें हिमाचल प्रदेश में निर्मित 16 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों की 16 फार्मा यूनिट की दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार लोगों की सेहत के प्रति गंभीर है तथा प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग की हमेशा यह कोशिश रही है कि सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, इस दिशा में जयराम सरकार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि दवाइयां बनाने वाली कंपनियों को लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों की दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं उनके लाइसैंस रद्द किए जाएंगे।

Vijay