इस शहर में बस स्टैंड न होने से यात्री परेशान

Friday, Feb 24, 2017 - 10:43 AM (IST)

चैलचौक : उपमंडल गोहर और जंजैहली के प्रवेश द्वार चैलचौक में लोगों की लंबे समय से बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड की मांग आज दिन तक पूरी नहीं हो पा रही है। बस और टैक्सी स्टैंड न होने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। वाहन चालकों द्वारा बाजार में बेतरतीब वाहन खड़े किए जाते हैं जिससे आए दिन बाजार में जाम लगा रहता है। चैलचौक बाजार में अवैध कब्जों को उखाड़ने के बाद बाजार के आसपास काफी जगह खाली हो चुकी है, जहां टैक्सी स्टैंड और बस स्टैंड बन सकता है। प्रशासन ने चैलचौक के समीप जासण में बस स्टैंड के लिए जगह चयनित की है लेकिन वन विभाग की स्वीकृति न मिलने के कारण यह कार्य भी ठंडे बस्ते में चला गया है।

बाजार में गाड़ियों की आवाजाही
चैलचौक कस्बे के स्थानीय लोगों और दुकानदारों की बहुत लंबे समय से यह मांग चल रही है लेकिन किसी भी राजनेता और प्रशासन ने इस कार्य को जल्द करना उचित नहीं समझा है। नाचन के विधायक विनोद कुमार ने लोक निर्माण विभाग और प्रशासन से इस मुद्दे को उठाया था मगर इस दिशा में अभी तक कोई कार्य नहीं हो पाया है। जंजैहली, जहल, पंडोह, मौवीसेरी, करसोग व गोहर को चैलचौक से सड़कें जाती हैं जिससे हर वक्त बाजार में गाड़ियों की आवाजाही रहती है। सभी क्षेत्रों के लिए जाने वाली बसें बाजार में रुकती हैं। टैक्सियों के बीच बाजार में खड़े होने से राहगीरों को भी परेशानी होती है।