बस न रुकने से बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे

Friday, Jun 22, 2018 - 03:01 PM (IST)

चम्बा : ग्राम पंचायत तुनुहट्टी के गांव ढगो के स्कूली छात्र अपनी शिक्षा ग्रहण करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नैनीखड्ड आते हैं परंतु उन्हें समय पर बस न मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में चाइल्ड लाइन चम्बा ने डी.सी. चम्बा हरिकेश मीणा से मुलाकात कर उन्हें बताया कि ढगो गांव के छात्र-छात्राएं बस के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने के लिए नैनीखड्ड स्कूल आते हैं परंतु उन्हें समय पर बस नहीं मिल पाती है।

उन्होंने बताया कि इसका कारण यह है कि सुबह पौने 9 बजे स्कूल टाइम के समय जो बस इस रूट पर चलती है, उसे बस चालक नहीं रोकता है। ऐसे में बच्चों को दूसरी बस के आने का इंतजार करना पड़ता है, जिस कारण बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। उन्होंने डी.सी. से मांग की है कि इस बारे में पथ परिवहन निगम को उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी करें ताकि बच्चों को बस मिल सके और वे समय पर स्कूल पहुंच सकें। 

kirti