नगर परिषद ज्वालामुखी की अध्यक्ष की कुर्सी ओपन रहने से कईयों की बाछें खिली

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 11:34 AM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक) : नगर परिषद ज्वालामुखी की अध्यक्ष की कुर्सी इस बार ओपन रही है, इसलिए पिछले कई सालों से ज्वालामुखी नगर परिषद के अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने का सपना देख रहे लोगों के लिए यह सुनहरी मौका है कि वे इस कुर्सी पर काबिज होकर शहर के नंबर वन व्यक्ति बन सकते हैं। इस हॉट सीट को हथियाने के लिए भाजपा और कांग्रेस में भी कुर्सी हथियाने के लिए होड़ मच गई है। दोनों ही दलों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चेहरों की तलाश शुरू हो गई है। कई सियासी दिग्गजों ने अपने राजनीतिक बिसात बिछाने शुरू कर दी है और प्रदेश की अमीर नगर परिषदों में से एक नगर परिषद ज्वालामुखी की अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा करके पार्टी का झंडा बुलंद करने के लिए दोनों ही पार्टियों में अंदर खाते युद्ध छिड़ गया है। चुनावी बिगुल बजते ही सर्दी की कंपकंपी में भी सियासी गर्माहट नजर आने लगी है। लोग कम्बलों और पट्टूओं को लपेट कर सुबह शाम लोगों के घर पर दस्तक देने शुरू हो गए हैं। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मतदाता खामोश हो गया है और तमाशा देख रहा है। इस बार मतदाता कुछ अलग करने की फिराक में नजर आ रहा है। मौजूदा नगर पार्षदों से क्षेत्र की जनता ज्यादा खुश नहीं है क्योंकि कई महत्वकांक्षी योजनाएं इन 5 सालों में धरातल पर नजर नहीं आई है। क्षेत्र के कई विकास कार्य जनता के सपने ही बनकर रह गए हैं जिससे मौजूदा नगर पार्षदों को जनता के दरबार में जाने पर काफी मेहनत करनी पड़ेगी। उन्हें दोबारा से लोगों का विश्वास जीतना होगा तभी लोगों ने अपना कीमती वोट देंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News