Himachal Accident: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, युवक की मौ/त

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 03:25 PM (IST)

बंजार, (लक्ष्मण): बंजार के काली नाला के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को खाई से निकाला और बंजार अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। बंजार से उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रैफर किया गया लेकिन युवक की रास्ते में ही मौत हो गई।

एस.पी. मदन लाल ने बताया कि थाना बंजार के अंतर्गत काली नाला के पास आल्टो कार (नंबर एच.पी. -49-1290) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें चालक जितेंद्र कुमार पुत्र मान सिंह निवासी सेरी जिभी जिला कुल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बंजार अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू रैफर किया गया था, लेकिन घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News