बसों में साऊंड सिस्टम से सवारियां हो रहीं परेशान

Sunday, Jun 24, 2018 - 03:44 PM (IST)

कुल्लू : कुल्लू में बसों में साऊंड सिस्टम के कोलाहल से यात्री परेशान हैं। लोगों का कहना है कि निजी बसों में सफर करते समय उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। निजी बसों में काफी जोर से साऊंड सिस्टम की आवाज गूंज रही होती है और इस शोर से सफर करना मुश्किल हो गया है। इसी संदर्भ में कई लोगों ने आर.टी.ओ. कुल्लू को भी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने कहा है कि इतनी जोर से गाने बज रहे होते हैं कि जब किसी यात्री ने कहीं उतरना हो तो उसके द्वारा बस को रुकवाने के लिए लगाई गई आवाज चालक तक पहुंच ही नहीं पा रही है, ऐसे में कई बार यात्रियों को बस चालक एक डेढ़ किलोमीटर आगे जाकर उतार रहे हैं।

भुंतर की कृष्णा, प्रेम चंद, गोमती देवी, सावित्री, अंशु माला, ललिता शर्मा, कुसुम ठाकुर, इंदिरा देवी, हिमानी, देव राज, संदीप शर्मा, गौरव शर्मा, विपिन ठाकुर, अखिल और विवेक ने कहा कि बसों में साऊंड सिस्टम बंद किया जाना चाहिए। इन लोगों ने कहा कि बसों में साऊंड सिस्टम हादसों का भी कारण बन रहा है। उधर, आर.टी.ओ. सुरेश जसवाल ने कहा कि इसको लेकर लोगों की ओर से काफी शिकायतें भी आ रही हैं। इस पर कार्रवाई की जाएगी और ऐसे बस आप्रेटर्ज पर शिकंजा कसा जाएगा। 

kirti