40 लाख का बजट फिर भी खुले टैंकों से हो रही पानी की आपूर्ति

Wednesday, Jan 09, 2019 - 05:22 PM (IST)

सोलन (अमित): सोलन शहर में कभी भी जलजनित बीमारियां फैल सकती हैं। इसका कारण साफ है कि जो पानी सोलन शहर के लोग पीने के लिए प्रयोग कर रहे हैं वह नगर परिषद के खुले टैंकों से आ रहा है। शहर को पानी की आपूर्ति करने वाले मुख्य टैंक खुले हैं और इसमें घासफूस के साथ-साथ कीट-पतंगे, धूल-मिट्टी व काई भी एकत्र हो रही है। टैंको को ढकने की योजना भी अभी ठंडे बस्ते में चली गई है। सोलन शहर को पानी सप्लाई करने वाले टैंक 40 लाख रुपए का बजट मिलने के बाद भी खुले के खुले हैं। पूर्व कांग्रेस सरकार के समय पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल ने इन टैंकों को ढकने के लिए 40 लाख रुपए का बजट नगर परिषद सोलन को दिया लेकिन करीब 1 साल से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी नगर परिषद इन टैंकों को ढकने का कार्य शुरू नहीं कर पाई है।

भाजपा सरकार पर लगने लगे आरोप

वहीं अब कांगे्रस के नेता यह आरोप लगा रहे कि भाजपा सरकार बनने के बाद जानबूझ कर श्रेय की राजनीति के चलते इस कार्य को लटकाया जा रहा है। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि जब सोलन व शिमला में पीलिया फैला था तब इसे ढकने की योजना तैयार करके पूर्व सरकार के समय ही टैंक को ढकने के लिए 40 लाख रुपए का बजट नगर परिषद को दिया गया था।

पहले भाजपा ने घेरा अब कांग्रेस की बारी

बता दें कि सोलन में पीलिया फैलने के बाद से इन टैंकों के ढके न होने को लेकर सियासत काफी ज्यादा गर्म रही थी। भाजपा ने इस मुद्दे पर जमकर कांग्रेस के नेताओं को घेरा था। अब कांग्रेस द्वारा टैंकों को बजट देने के बाद भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में इस दिशा में कार्य न होने पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। आगामी लोकसभा चुनावों में यह सोलन के लिए बड़ा मुद्दा बन सकता है।

क्या बोले भाजपा नेता

वहीं दूसरी ओर इस मामले में भाजपा नेता डा. राजेश कश्यप का कहना है कि सोलन को शुद्ध जल मिले इसके लिए वे पूरी तरह से सचेत हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही टैंकों का ढकने का कार्य शुरू होगा। इसको लेकर उनकी नगर परिषद के अध्यक्ष से बात हुई है।

Vijay