HRTC का अमानवीय चेहरा, बस की फर्श पर लिटा कर भेज दिया मृतक ड्राइवर का शव (Video)

Saturday, Jun 02, 2018 - 02:51 PM (IST)

ऊना (अनिल ठाकुर ) : ठियोग के छैला में दुर्घटना का शिकार हुई HRTC की बस में चालक समेत 9 लोगों की मौत हो गई। राजीव चालक का शव गत रात बडूही पहुंचते ही ग्रामीणों का जमाबडा लगना शुरू हो गया। मृतक राजीव ग्राम पंचायत हम्बोली का रहने वाला है। उसके शव को परिवहन निगम ने किसी एम्बुलेंस में भेजने की जहमत तक नहीं उठाई। विभाग के इस रवैये से हर कोई हैरान परेशान है इसके साथ साथ लोगों को इस बात का मलाल है कि राजीव के अंतिम संस्कार पर विभाग की तरफ से कोई भी अधिकारी शामिल नहीं हुआ। 

राजीव अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे छोड़ गया
मृतक राजीव को परिवहन निगम की ओर से बढ़िया ड्राइविंग के लिए भी कई बार पुरस्कृत किया जा चुका था I दुर्घटना का कारण भी तकनीकी था न कि ड्राइवर की लापरवाही। एेसे में विभाग का यह चेहरा कई सवाल खड़े कर रहा है। राजीव अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे छोड़ गया है। चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर चौधरी मृतक राजीव की अंतिम यात्रा में शामिल हुए उन्होंने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हर सम्भव सहायता उपलव्ध करवाने को आश्वस्त किया I 

kirti