Kangra: दो दिन से गायब युवक का शव मनसिम्बल खड्ड में मिला
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 07:53 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_52_184527683death2.jpg)
भवारना (अतुल): दो दिन पहले मनसिम्बल से गायब युवक का शव मंगलवार को मनसिंबल खड्ड से बरामद हुआ। जानकारी अनुसार राजन नामक युवक किसी को बिना बताए कहीं चला गया था। पहले तो उसके परिजनों ने उसकी खुद तलाश की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका।
सोमवार को उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भवारना थाना में दर्ज करवा दी लेकिन मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे जब स्थानीय लोग और राजन के रिश्तेदार उसकी तलाश कर रहे थे तो उसका शव मनसिंबल के साथ लगती खड्ड में बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर भेज दिया है। भवारना थाना के कार्यकारी प्रभारी राम स्वरूप ने बताया कि शव पर चोटों के निशान नहीं हैं। बुधवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को दे दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।