रात के सन्नाटे में चमक उठता है नशे का काला धंधा

Monday, Apr 05, 2021 - 11:23 AM (IST)

नूरपुर (राकेश) : इस बात के बावजूद की सीमांत क्षेत्रों में जहां इस प्रदेश की बाऊंडरी पंजाब से सटी है तथा हिमाचल व पंजाब दोनों प्रदेशों की पुलिस मादक पदार्थों का काला धंधा करने वालों पर दबिश देती रहती है, इस नापाक धंधे को गोरख धंधा समूचे तौर पर बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। कंडवाल से डमटाल के मध्य स्थित करीब एक दर्जन विभिन्न स्थानों पर चोरी छिपे इस मादक पदार्थों के बेचे जाने की चर्चा आम है। इन स्थानों से संबंध रखने वाले विभिन्न लोगों का कहना है कि छोटी-मोटी दुकानें, अहातें, खोखे बगैरा में इन मादक पदार्थों की फुटकर बिक्री हो रही है। इनकी खरीद करने वालों में न सिर्फ कामगार श्रेणी के लोग बल्कि छात्र वर्ग तक शामिल हैं। यहां बता दें कि इस बेल्ट में भारी संख्या में विभिन्न उद्योग तथा स्टोन क्रशर भी स्थित हैं। प्रमुख शैक्षणिक केंद्र भी कार्यरत्त हैं। सूत्रों का कहना है कि शाम ढलने के बाद नशे के तलवगार इन बिक्री केंद्रों पर पहुंच जाते हैं। रात के सन्नाटे पर यह काला धंधा और भी चमकने लगता है। स्थानीय लोगों को आशंका है कि उनका यह शांतिप्रिय इलाका नशे के सामाजिक दुष्प्रभाव से प्रभावित हो सकता है। अतः इसकी रोकथाम की जए। इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष नूरपुर कल्याण सिंह से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि यद्यपि इस क्षेत्र का एक भाग डमटाल थाना के तहत पड़ता है। तथापि क्षेत्र के दोनों थाने इस रोकने हेतु विशेष प्रयास करेंगे।
 

Content Writer

prashant sharma