यहां विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

Friday, Sep 07, 2018 - 05:09 PM (IST)

रोहड़ू : रोहड़ू क्षेत्र के वार्ड-4 समाला में विद्युत विभाग की एच.टी. लाईन पौधों को छूकर गुजर रही है। जो हादसे को न्यौता दे रही है। जिस वृक्ष को छूकर यह खतरनाक लाईन गुजर रही है वह एक फलदार वृक्ष है जिसमें साथ लगते एक निजी स्कूल के बच्चे वृक्ष पर चढक़र फल तोड़ते है तथा ऐसे में हर समय यहां कोई बड़ी घटना होने का अंदेशा बना रहता है। सुबह शाम तथा लंच के समय स्कूली बच्चे उक्त वृक्ष से फल तोडऩे के लिए दौड़ते है जिससे यह बच्चे करंट की चपेट में आ सकते है। यही नहीं राह चलते आम लोग भी इस खतरे से काफी डरे हुए है। समाला निवासियों ने वृक्ष से लटकी बिजली की तारों के बारे सहायक अभियंता विद्युत रोहड़ू को लिखित रूप से भी अवगत करवाया था, परंतू कुछ भी नहीं हुआ।

उधर, इस बारे जब सहायक अभियंता सुखदेव धीमान से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका, लेकिन जब अधिकारी अभियंता संजीव रावत से बात की गई तो उन्होंने कहा वह कनिष्ठ अभियंता को मौका पर भेजकर स्थिति देखंगे तथा तारों को पेड़ से बदल दिया जाएगा।
 

kirti