सैलून में बहस के बाद बार्बर ने युवक के गले पर उस्तरे से किया वार, आईजीएमसी में भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 03:10 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। शिमला शहर में एक सैलून में हुए विवाद ने दोस्ती की मिसाल को उलट दिया, जब एक बार्बर (नाई) ने उस्तरे से अपने दोस्त के गले पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मंगलवार शाम की है, जब ताराहाल स्थित एक सैलून में अमन और अक्षय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। दोनों पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन इस घटना ने उनके रिश्ते को पूरी तरह से बदल दिया। इस हमले के बाद, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार की शाम, अमन और अक्षय एक सैलून में थे। अमन, जो कि ताराहाल के कृष्णानगर में एक बार्बर की दुकान चला रहा था, अपने दोस्त अक्षय के साथ किसी बात को लेकर बहस कर रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ी कि यह मारपीट में बदल गई। आरोप है कि अमन ने उस्तरे का इस्तेमाल करते हुए अक्षय के गले पर हमला किया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आरोपी इस हमले के बाद मौके से फरार हो गया, जबकि घायल युवक अक्षय को आसपास के लोगों ने मदद से आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना के तुरंत बाद, अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया, और डीएसपी शक्ति सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पाया कि अमन ने उस्तरे का इस्तेमाल किया था, जो घटना के समय सैलून में रखा हुआ था। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त उस्तरा भी बरामद कर लिया। हालांकि, अक्षय अभी तक बयान देने की स्थिति में नहीं था, लेकिन पुलिस ने उसके परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने आरोपी अमन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अमन के पिता पहले इस सैलून में काम करते थे, और अब अमन इस दुकान को देखता है। अक्षय के परिवार ने पुलिस को बताया कि वे दोनों पुराने दोस्त थे, और यह घटना किसी छोटी सी बात से बढ़ी हुई बहस का परिणाम थी। पुलिस ने आगे बताया कि मामला बहुत गंभीर था, और यह जानलेवा हमला साबित हो सकता था, अगर समय पर इलाज नहीं मिलता।

अक्षय अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि उसे बयान देने के लिए अभी कुछ और समय लगेगा, क्योंकि वह गंभीर रूप से घायल है। अक्षय के बयान के बाद ही यह पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, और कैसे मामला जानलेवा हमले तक पहुंचा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News