बैंक से ठगी करने वाले आरोपियों की अब खैर नहीं

Wednesday, Mar 29, 2017 - 10:52 AM (IST)

शिमला: बैंक से ठगी करने वाले आरोपियों की खैर नहीं होगी। जो शातिर बैंक से ठगी करते हैं और ए.टी.एम. से ट्रांजैक्शन करते हैं, उन पर अब नकेल कसी जाएगी। यह बात साइबर क्राइम पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक के दौरान हिमाचल पुलिस प्रमुख संजय कुमार ने कही। उन्होंने ठगी मामले में बैंक व सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को पुलिस की तरफ से नोडल अफसरों की नियुक्ति करने के आदेश दिए गए। 


बैंकों से ऐसे मामलों को डील करने के लिए नोडल अधिकारी होगा तैनात
बैंकों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे को भी दुरुस्त करने में तुरंत पुलिस को शिकायत के निर्देश दिए गए हैं। संजय ने कहा कि इसके लिए पुलिस विभाग बैंकों और टैलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर एक सिस्टम तैयार करेगा, जिसके माध्यम से तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैंकों से ऐसे मामलों को डील करने के लिए एक नोडल अधिकारी भी तैनात करना होगा जो कि पुलिस को ऐसे मामलों की सूचना बिना किसी देरी के देगा। यही नहीं, वह वित्तीय लेन-देन से जुड़े बैंक के सैल से पुलिस का संपर्क जल्दी से करवाएगा। अगर टैलीकॉम कंपनियां ऐसा नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ रैगुलेटरी अथॉरिटी के नियमों के मुताबिक कार्रवाई होगी।