International Shivaratri festival : सुखविंद्र सिंह के गानों पर नाचे दर्शक

Saturday, Feb 25, 2017 - 11:26 PM (IST)

मंडी: अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में पाश्र्व गायक सुखविंद्र सिंह ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर खूब धमाल मचाया। सुखविंद्र सिंह ने कार्यक्रम की शुरूआत चल छाइयां-छाइयां-छाइयां गाने से की। इसके बाद उन्होंने उड़ी-उड़ी जाए पतंग, होते-होते हो जाएगा प्यार, सुन चरखे दी मिट्ठी-मिट्ठी हूक, मुंडे तेरे हुस्न दे मारे, सारा-सारा दिन तेरे बिन, मस्त कलंदर, आजा नच्च लै, मा दा लाडला बिगड़ गया, डांस पे चांस व जोर का झटका हाय धीरे से लगा सहित अनेक गाने गाकर पंडाल में बैठे दर्शकों को खूब नचाया। इससे पहले महोत्सव की संध्या की शुरूआत शुकदेव ऋषि की देव धुन से हुई। संध्या में इस तरह का प्रयास पहली बार हुआ। सूरजमणि ने अपनी शहनाई वादन के साथ मंगल ध्वनि बजाई। 

धीरज शर्मा ने दिया बेटी बचाओ का संदेश 
लोक गायक धीरज शर्मा ने है भोले शंकर पधारो, आने से उसकी आए बहार, जाने से उसकी जाए बहार, भेड़ा तेरिया हो, मैनूं न मारो मेरे बापू गाना सुनाकर बेटी बचाओ अभियान का संदेश दिया। वहीं गीता भारद्वाज ने शिव कैलाशों के वासी, हुण बो कताही जो नसदा धुडुआ व कजरा मोहब्बत वाला गीत गाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। इस दौरान एस.बी.एन. स्कूल मंडी, नोवल बी.एड. कालेज, हरी म्यूजिकल ग्रुप व स्थानीय कलाकार संजय कुमार व गुरमीत सिंह, दुर्गा म्यूजिकल ग्रुप, नवीन, आनंद कुमार, कुलदीप म्यूजिकल ग्रुप, मिस शिवांगी, मोहन भारद्वाज, शांति हेक्ता, प्रभा ठाकुर, सोनू म्यूजिकल ग्रुप, हेमराज, मुस्कान, श्रद्धा शर्मा, शिमला कल्चर ग्रुप, प्रदीप शर्मा एंड पार्टी ने संध्या में प्रस्तुति दी। 

गीता भारद्वाज ने पहाड़ी गीत से बांधा समां 
लोक कलाकार गीता भारद्वाज ने पहाड़ी गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांधा। सांस्कृतिक संध्या में सी.एम. वीरभद्र सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत की। पहली संध्या में पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा था, वहीं दर्शकों ने संध्या का जमकर लुत्फ उठाया।

साऊंड सिस्टम ने करवाई किरकिरी 
शिवरात्रि की पहली सांस्कृतिक संध्या में खराब साऊंड सिस्टम ने दर्शकों सहित कलाकारों की खूब किरकिरी की। जैसे ही स्टार गायक सुखविंद्र सिंह ने मंच संभाला वैसे ही साऊंड सिस्टम में खराबी आ गई जिससेकार्यक्रम करीब 40 मिनट तक बाधित रहा।