ब्यास की लहरों पर शुरु हुअा अठखेलियों का दौर, पर्यटक ले रहे राफ्टिंग का मजा

Tuesday, Nov 28, 2017 - 01:12 PM (IST)

कुल्लू: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण फैलने से बहुत से पर्यटक कुल्लू-मनाली का रुख कर रहे हैं जिससे कुल्लू-मनाली में पर्यटन व्यवसाय में बढ़ौत्तरी हो रही है। 2 सप्ताह से पूरे देश से पर्यटक कुल्लू, मनाली, मणिकर्ण और कसोल पहुंचने से होटल कारोबारियों के चेहरों पर रौनक आ गई है। पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जिससे एडवैंचर गतिविधियों के व्यवसाय में बढ़ौतरी हो रही है। वहीं ब्यास नदी में पर्यटक राफ्टिंग के साथ पैराग्लाइडिंग व ट्रैकिंग की गतिविधियों का मजा ले रहे हैं। टैक्सी आप्रेटरों को भी काफी लाभ हो रहा है। दिल्ली से आए पर्यटक किशन त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली की हवा में प्रदूषण फैलने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है जिससे बचने के लिए कुल्लू-मनाली का रुख किया है और कुल्लू-मनाली के शुद्ध वातावरण में ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा रहे हैं।

होटलों में 40 से 50 फीसदी बुकिंग हो रही 
उन्होंने कहा कि यहां वातावरण बहुत अच्छा है जिससे यहां घूमने के लिए आए हैं। टैक्सी चालक किशन गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण फैलने से कई लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में मौसम बहुत अच्छा है और लोग शुद्ध वातावरण का लुत्फ ले रहे हैं। राफ्ट अॉप्रेटर किशन ठाकुर ने कहा कि पिछले 2 सप्ताह से पूरे देश से पर्यटक कुल्लू-मनाली पहुंच रहे हैं खासकर दिल्ली से पर्यटक ज्यादा संख्या में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली के होटलों में 40 से 50 फीसदी बुकिंग हो रही है। जिससे होटल कारोबारियों को अच्छी आमदनी होने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में बर्फबारी के बाद विंटर सीजन शुरू होगा।