प्रशासन ने 108 व 102 एम्बुलैंस कर्मियों को दी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर

Friday, Jun 29, 2018 - 09:28 AM (IST)

धर्मशाला : कांगड़ा जिला प्रशासन ने हड़ताल पर गए जिला के 108 एवं 102 एम्बुलैंस कर्मचारियों पर एस्मा (आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून) लगाने का निर्णय लिया है। एस्मा लागू होने के बाद यदि ये कर्मचारी काम पर नहीं लौटते हैं तो उन पर कानून के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। जिला दंडाधिकारी कांगड़ा के.के. सरोच ने वीरवार को इस बारे आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व हड़ताल से उपजी स्थिति का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन एवं 108 व 102 एम्बुलैंस सेवा के कांगड़ा प्रभारी एवं अन्य हितधारकों के साथ आपातकालीन बैठक की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग को 108 एवं 102 एम्बुलैंस सेवा को सुचारू तौर पर चलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

सरोच ने बैठक के उपरांत बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर इन एम्बुलैंस पर विभागीय चालक तैनात किए हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कार्यरत चालकों एवं अन्य कर्मियों को भी विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए गृहरक्षक विभाग से कुछ चालकों की तैनाती की मांग की है। इसे लेकर गृहरक्षक विभाग को तुरंत विभागीय चालक तैनात करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने अवगत करवाया है कि 108 और 102 एम्बुलैंस सेवा के कुछ चालक गाडिय़ों की चाबियां सौंपने में आनाकानी कर रहे हैं, जबकि कुछ ने वाहनों में जानबूझकर मैकेनिकल खराबी लाई है। पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगों के विरुद्ध कानून अनुरूप कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

kirti