चैत्र नवरात्रों को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अपनाया ये हथकंडा

Monday, Apr 01, 2019 - 05:27 PM (IST)

कांगड़ा(पंकज) : ज्वालामुखी शहर में प्रशासन ने चैत्र नवरात्रों को लेकर दुकानदारों से विनम्रता आग्रह किया कि अपना सामान दुकानों की सीमा में ही रखें। बता दें कि ज्वालामुखी उपमंडल ने कहा कि सरकारी भूमि और सड़कों पर दुकानदार व रेडी फड़ी वाले अवैध कब्जा न करें। उन्होंने कहा कि हमने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एवं लोकल पुलिस अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया है किसी भी तरह का अवैध कब्जा अगर इस तरह से पाया जाता है या कोई इन आदेशों की अवहेलना करता है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं उनका सामान भी जब्त कर लिया जाएगा।



बताया जा रहा है कि ज्वालामुखी मंदिर में 6 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां ज्वाला की ज्योति के दर्शन करने के लिए आते हैंय़ जिससे किसी भी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े l इस अवसर पर उनके साथ डीएसपी ज्वालामुखी तिलकराज ,थाना प्रभारी परषोतम धीमान ,तहसीलदार जगदीश शर्मा ,आदि अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

 

kirti