दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी किया मंगलसूत्र भी बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 05:54 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप/संजीव जैन) : पुलिस थाना भुंतर की टीम लगातार चोरी की वारदातों पर अकुंश लगाने के प्रयास के साथ-साथ चोरों को भी हवालात की सैर करवा रही है। पिछले महीने एक चोरी के केस में पुलिस ने 4 लाख 51 हजार 681 रुपए की कीमत का सामान रिकवर किया है। उसके बाद साइलैंसर चोर गिरोह को दिल्ली से पकड़कर सलाखों के पीछे डाला व अब कुल्लू भुंतर के डाबरी में दिनदहाड़े घर से 75000 कैश व 1.61 लाख रुपए की कीमत के मंगलसूत्र को चुराने वालों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस ने चोरी की वारदात के मुख्य आरोपी को पकड़कर जब पूछताछ की तो उसने मंडी जिला के रहने वाले तीन अन्य आरोपियों की संलिप्तता बारे बताया। इसके बाद भुंतर पुलिस की एक टीम मंडी गई व आरोपियों की पहचान करके उनसे चोरी किया गया मंगलसूत्र रिकवर कर लिया। घटना के मुख्य आरोपी रामशरण उर्फ यशगौड पुत्र पुनीत गौड, गांव चौकीडोभी, डाकघर पूईद, तहसील व थाना कुल्लू को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसके अलावा 3 अन्य आरोपियों की पहचान ऋषि पुत्र राजेन्द्र सिंह गांव व डाकघरा नागचला, तहसली बल्ह जिला मंडी, आशीष कश्यप पुत्र स्वर्गीय गगनेश कश्यप निवासी पैलैस कॉलोनी मंडी तथा अभिमन्यी पाहवा पुत्र जगदीश पाहवा, निवासी रामनगर मंडी के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News