Sirmaur: शिक्षण संस्थान का आरोपी निदेशक भूमिगत, कोई वकील नहीं करेगा बचाव

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 04:48 PM (IST)

नाहन (आशु): जिला मुख्यालय नाहन के एक नामी शिक्षण संस्थान के मालिक/निदेशक के खिलाफ उक्त संस्थान में ही कार्यरत महिला कर्मी द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने का मामला तूल पकड़ चुका है। हालांकि जांच में शामिल होने को लेकर पुलिस की ओर से आरोपी को नोटिस भी जारी किया जा चुका है लेकिन अब तक वह पुलिस के सामने नहीं आया है। फिलहाल आरोपी भूमिगत चल रहा है। इसी बीच मंगलवार को वकीलों ने भी आरोपी का बचाव करने से पूरी तरह से इंकार कर दिया है। ऐसे में आरोपी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेने की फिराक में है। इसी के चलते वह अब तक पुलिस जांच में शामिल नहीं हुआ है।

उधर, सिरमौर डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन नाहन ने इस मामले की निंदा करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है कि एसोसिएशन से जुड़ा कोई भी वकील आरोपी का बचाव नहीं करेगा, यानी कोई भी वकील इस केस को अपने हाथों में नहीं लेगा। एसोसिएशन के मुताबिक आरोपी निदेशक के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत महिला पुलिस थाने में शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है, जिसमें पीड़िता/शिकायतकर्त्ता महिला कर्मी की ओर से लगाए गए आरोप काफी गंभीर हैं। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि एसोसिएशन का कोई भी सदस्य इस निर्णय का पालन नहीं करता है, तो उस स्थिति में संबंधित सदस्य स्वयं उत्तरदायी होगा और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उधर, छात्र संगठन एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा ने जारी बयान में कहा कि इस घटना ने समाज के सभी वर्गों को झकझोर कर रख दिया है, जिसकी परिषद कड़ी निंदा करती है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की है। प्रशासन से भी मांग की गई कि महिला कर्मचारियों के लिए कार्य स्थलों पर सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण प्रदान करने के लिए सख्त नियमों को लागू किया जाए।

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने कहा कि आरोपी को जांच में शामिल होने के लिए बाकायदा नोटिस जारी किया जा चुका है लेकिन वह अब तक जांच में शामिल नहीं हुआ है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News