बल्यूट सहकारी सभा का फरार सचिव ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, पढ़ें खबर

Sunday, Jan 21, 2018 - 01:29 AM (IST)

हमीरपुर: लाखों रुपए के ऋण आबंटन मामले में बहुचर्चित बल्यूट सहकारी सभा के  के सचिव पर भी कथित तौर पर लाखों रुपए के ऋण आबंटन मामले में गड़बडिय़ां करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद उक्त सचिव पर विभाग ने पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई थी। आरोपी सचिव करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था। शनिवार को फरार चल रहे बल्यूट सहकारी सभा के सचिव का सुराग सदर पुलिस हमीरपुर को चल गया और उसे पकडऩे के लिए पुलिस दल ने जिला कांगड़ा के रानीताल क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फर्जी ऋण आबंटन मामले में फंसे बल्यूट गांव के करीब एक दर्जन लोग भी पुलिस टीम के साथ रवाना हुए थे। 

कई बड़ी मछलियों का होगा पर्दाफाश 
अब फरार चल रहे सचिव के पकड़े जाने के बाद कई बड़ी मछलियों का भी इस मामले में पर्दाफाश होगा। इस संबंध में सदर पुलिस थाना के एस.एच.ओ. जगदीश चंद ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस टीम ने कांगड़ा के राणीताल क्षेत्र से आरोपी सचिव को पकड़ लिया है । उन्होंने बताया कि फरार चल रहे सचिव का सुराग पुलिस को मिला था, जिसके बाद उसे पुलिस लाने के लिए गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी सचिव को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।