10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का मौका, HRTC में हो रही हैं बंपर भर्तियां

Saturday, May 13, 2017 - 12:36 PM (IST)

शिमला: 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। हिमाचल सरकार एचआरटीसी में 543 रिक्त पदों को भरने जा रही है। इसके लिए आवेदन की तिथि 27 मई तय की गई है। जनजातीय क्षेत्रों के आवेदकों को 7 जून तक निगम कार्यालय में या ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ये सभी चालकों के पद हैं। अभ्यर्थी के लिए दसवीं पास के साथ एचटीवी लाइसैंस होना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही बड़े वाहन चलाने में 3 साल का अनुभव जरूरी होगा। आवेदक की आयु 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। एचआरटीसी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे जिनमें शुरूआती मानदेय 7700 रुपए मासिक देय होगा। आवेदक का कद 160 सैंटीमीटर होना चाहिए। आवेदक के पास बोनाफाइड हिमाचली होना अनिवार्य है। आवेदन फीस 200 रुपए निर्धारित की गई है। उम्मीदवार मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ होना चाहिए।



किस श्रेणी के लिए कितने पद
एचआरटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक रिक्त पड़े पदों में सामान्य श्रेणी के लिए 132, अनुसूचित जाति के लिए 59, अनुसूचित जनजाति के लिए 14, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 56 पद आरक्षित रहेंगे। इसी तरह सामान्य बीपीएल के लिए 39, अनुसूचित बीपीएल के लिए 27, अनुसूचित जनजाति बीपीएल के लिए 8 और पिछड़ा वर्ग बीपीएल के लिए 32 सीटें रहेंगी। इसके अलावा सामान्य भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी के लिए 9 पद हैं। स्वतंत्रता सेनानी अनुसूचित जाति के लिए 6, स्वतंत्रता सेनानी जनजाति के लिए 11 और स्वतंत्रता सेनानी पिछड़ा वर्ग के लिए 4 सीटें, जबकि सामान्य भूतपूर्व सैनिक के लिए 93, अनुसूचित जाति भूतपूर्व सैनिक के लिए 31 और भूतपूर्व सैनिक पिछड़ा वर्ग के लिए 22 पद आरक्षित रहेंगे।