इसलिए कहते हैं धुम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है...

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 05:30 PM (IST)

धर्मशाला : धुम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, यह बात हमेशा कही जाती है और सिगरेट की बॉक्स पर भी आजकल लिखी आती है। फिल्मों के माध्यम से भी इस बात का प्रचार किया जाता है। हालांकि धुम्रपान करने से व्यक्ति को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा बना रहता है। पर यहां धुम्रपान से जो हुआ है, वह इससे काफी अलग हैं। धुम्रपान के कारण एक स्टोर में आग लग गई और उसमें एक व्यक्ति जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। सदर थाना धर्मशाला के तहत चीलगाड़ी में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक घर के स्टोर रूम में सिगरेट के कारण आग लगने से वहां सो रहा व्यक्ति जिंदा जल गया। जानकारी के अनुसार रविंद्र प्रधान निवासी खनियारा तहसील धर्मशाला का रहने वाला था।

जानकारी के मुताबिक रविंद्र चीलगाड़ी में काफी समय से अपनी छोटी बहन के साथ रह रहा था। धर्मशाला वह बहन के घर के साथ बने स्टोर रूम में रहता था। बताया जा रहा है रविंद्र शराब का आदी था और बीड़ी-सिगरेट भी पीता था। बीती रात जली हुई सिगरेट उसके बिस्तर पर गिरने के कारण आग लग गई। आग बुरी तरह फैल गई और शेड भी जल गया है। आग की चपेट में आने से रविंद्र कुमार बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। रविंद्र की बहन व अन्य घरवालों ने मिलकर उसे अधजली हालत में क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के शव गृह में रखा गया है, जिसका पोस्टमार्टम करवाकर आज परिवार के हवाले कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News