पहले 6 मासूमों की जान पर मंडरा रहा काल हटाए जनाब, फिर बातें करना चांद पर बस जाने की(Video)

Sunday, Dec 01, 2019 - 12:30 PM (IST)

नूरपुर(संजीव महाजन): एक तरफ तो हम चांद पर बस जाने की बात कर रहे ,देश को सुपर पावर की बात कर रहे पर जमीनी हकीकत देखे तो हमारे पास कई मूलभूतपूर्वक चीजों मे हजारों कमियां है ऐसा ही देखने को मिला। जिला कांगडा तहसील नूरपूर क्षेत्र पंचायत कमनाला के राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठंगर स्कूल के बच्चें खोफ के साए में पढ़ रहे है। गांव के लोगों ने स्कूल के लिए जगह दान में दी थी और सोचा था कि उनके बच्चे गांव में ही पड़ेंगे। अब स्थिति ऐसी बन चुकी है कि खौफ के कारण स्कूल में सिर्फ 6 बच्चे ही पढ़ाई कर रहे हैं। कारण स्कूल का भवन जोकि कभी भी गिर सकता है, ओर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस समय बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर है ऐसा लगता है कि प्रशासन आंखे मूंद कर बैठा है ओर किसी बड़ी घटना का इनतजार कर रहा है।

लोगों का कहना है कि ठंगर का स्कूल कभी भी हादसे का शिकार हो सकता है,क्या सरकार हादसे का इनतजार कर रही है।जब कोई अनहोनी घटना हो जाएगी तब जागेगी सरकार। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस स्कूल का शीघ्र से शीघ्र कुछ किया जाए। पूर्व वार्ड सदस्य रेखा देवी ने बताया कि इस स्कूल के लिए गांव बालो ने जगह दान में दी थी।ताकि हमारे बच्चे यही गांव में पढ़े क्योंकि बच्चो को पढ़ने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। भवन की शिकायत काफी बार कर चुके है, मौके पर एसडीएम नूरपुर व विधायक आ चुके हैं।रेखा देवी ने कहा कि अगर कल कोई घटना हो जाती है तो उसका कौन जिम्मेवार होगा।

kirti