कोविड़-19 प्रोटोकॉल के तहत आयोजित हुई टीजीटी टेट परीक्षा

Sunday, Jul 11, 2021 - 03:36 PM (IST)

नाहन (दलीप) : हिमाचल प्रदेश मे स्कूल शिक्षा बोड्र्ड द्वारा आज टीजीटी आट्र्स की टैट परीक्षा का आयोजन कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए किया गया। जिला सिरमौर में सैंकड़ों अभ्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। तो वहीं परीक्षा केंद्रों को प्रबंधन ने परीक्षा से पहले जारी गाइडलाइन फॉलो करते हुए सैनिटाइज समेत अन्य व्यवस्थाएं पूरी की। राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में बनाए गए परीक्षा केंद्र के प्रभारी राजेश गौतम ने बताया कि इस सेंटर में 160 अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया। जारी एसओपी के मुताबिक अभ्यर्थियों  की परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जिसके बाद ही उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई। उन्होंने बताया कि परीक्षा से पहले स्कूल परिसर समेत परीक्षा केंद्र को सैनिटाइज किया गया ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे। उन्होंने बताया कि यह केंद्र कुल 160 अभ्यार्थियों को अलॉट किया गया था लेकिन आज परीक्षा देने केंद्र में 144 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे।
 

Content Writer

prashant sharma