TGT नॉन मैडीकल की परीक्षा में 193 ने मारी बाजी, 6 पद रहे खाली

Tuesday, Aug 06, 2019 - 10:19 AM (IST)

हमीरपुर(अंकिता): सोमवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा टी.जी.टी. नॉन मैडीकल-700 का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि अनुबंध के आधार पर भरे जाने वाले टी.जी.टी. नॉन मैडीकल के 199 में से 193 पदों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जबकि 6 पदों को रिक्त छोड़ा गया है। 

इसमें सामान्य श्रेणी के 1 पद पर कोर्ट केस चला हुआ जबकि ओ.बी.सी. श्रेणी के 3 पदों तथा एस.सी. श्रेणी के 2 पदों को उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने के कारण रिक्त छोड़ा गया है। कर्मचारी चयन आयोग ने उक्त पदों को भरने के लिए 6642 अभ्यॢथयों को छंटनी परीक्षा के लिए बुलाया था। मई माह में ली छंटनी परीक्षा को 614 अभ्यॢथयों ने पास किया, जिनकी मूल्यांकन प्रक्रिया जुलाई माह के 22 से 25 जुलाई तक आयोजित की गई। छंटनी परीक्षा तथा मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद मैरिट के आधार पर चयन आयोग ने 193 पदों का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम चयन आयोग की वैबसाइट पर देख सकते हैं।

Edited By

Simpy Khanna