हमीरपुर में TGT Medical के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू, 87 अभ्यर्थियों ने दिया Interview

Wednesday, Nov 15, 2023 - 08:34 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी मेडिकल के पदों को बैचवाइज भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके तहत बुधवार को जिला हमीरपुर के 123 अभ्यर्थियों में 87 अभ्यर्थी ही साक्षात्कार देने पहुंचे। प्रदेश भर में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी मेडिकल के प्रदेश भर में 172 पद बैचवाइज भरे जाने हैं, जिसके लिए सभी जिलों में साक्षात्कर लिए जा रहे हैं। साक्षात्कार के बाद सभी जिलों में साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की छंटनी की जाएगी। छंटनी लिस्ट तैयार करने के बाद इसे प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय भेजा जाएगा। 

बैचवाइज भर्ती में सामान्य श्रेणी का 2002 का बैच, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित का 2007 का बैच, ईडब्ल्यूएस का 2005 बैच, ओबीसी का अनारक्षित का 2006 का बैच, एससी श्रेणी अनारक्षित का 2006 का बैच व एससी बीपीएल श्रेणी का 2012 का बैच व एसटी का 2006 बैच और एसटी बीपीएल श्रेणी के 2013 के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को टीजीटी मेडिकल के जिला हमीरपुर के 123 में से 87 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए, अब इनकी छंटनी की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीजीटी मेडिकल के प्रदेश भर में 172 पद भरे जाने हैं, जिनका आज साक्षात्कार लिया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay