अध्यापक पात्रता परीक्षा 12 दिसंबर से शुरू, बोर्ड ने तिथियां की पुनर्निधारित

Monday, Dec 07, 2020 - 07:00 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थगित विषयों व अन्य विषयों की टैट के संचालन हेतु तिथियां पुनर्निधारित की गई हैं। इन तिथियों के तहत टीजीटी आर्टस की टैट 12 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से साढ़े 12 तक तथा टीजीटी मैडीकल टैट 12 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से साढ़े 4 तक संचालित की जाएगी। पंजाबी टैट 13 दिसम्बर को सुबह 10 से साढ़े 12 तक तथा उर्दू टैट दोपहर 2 से साढ़े 4 तक संचालित होगी। जेबीटी टैट 14 दिसम्बर को सुबह 10 से साढ़े 12 तथा शास्त्री टैट दोपहर 2 से साढ़े 4 तक संचालित होगी। टीजीटी नॉन मैडीकल 15 दिसम्बर को सुबह 10 से साढ़े 12 तक तथा एलटी दोपहर 2 से साढ़े 4 तक आयोजित होगी। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी व शास्त्री के बाद टीजीटी नॉन मैडीकल व एलटी विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा को कोविड-19 के चलते आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया था लेकिन अब फिर से टैट के संचालन हेतु तिथियां पुनर्निधारित की हैं।
 

Jinesh Kumar