Breaking News : HPBOSE ने आगामी आदेशों तक स्थगित कीं सभी विषयों की TET परीक्षाएं

Tuesday, Jul 28, 2020 - 07:26 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सभी विषयों की टैट परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक फिलहाल स्थगित कर दिया है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केसों के चलते स्कूल शिक्षा बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। इससे पहले स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 26 जुलाई को होने वाली जेबीटी टैट व शास्त्री टैट की परीक्षा को आगामी आदेशों तक स्थगित किया था लेकिन प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के केस के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा के मध्यनजर अब सभी 8 विषयों की टैट परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। विदित रहे कि 8 विषयों की टैट परीक्षाओं का 26 जुलाई से शुरू होनी थीं जोकि 9 अगस्त तक प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाई जानी थीं। बोर्ड के मुताबिक आगामी परिस्थितियों पर ही निर्णय लिया जाएगा कि टैट परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है कि नहीं।

Vijay