टैट परीक्षार्थियों को पड़ सकती है ये गलती भारी, बोर्ड ने 21 नवम्बर तक दिया सुधार का मौका

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 09:42 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): टैट के लिए प्राप्त कुल आवेदनों में 2509 आवेदन बिना परीक्षा शुल्क के प्राप्त हुए हैं। उक्त आवेदनकर्ताओं को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 21 नवम्बर तक समय दिया है। 21 नवम्बर तक ऐसे अभ्यार्थी शुल्क का पूर्ण रिकार्ड ई-मेल आईडी के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को प्रेषित करेंगे। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जे.बी.टी., टी.जी.टी. (आर्ट्स/ मैडीकल/नॉन मैडीकल/) एल.टी., शास्त्री, पंजाबी व उर्दू विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु 19 अक्तूबर से 10 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र मंगवाए थे। उक्त 8 विषयों की टैट के लिए कुल 44317 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 41808 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं, परंतु 2509 आवेदन पत्र बिना परीक्षा शुल्क के पाए गए हैं जिनका ब्यौरा बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि उक्त अभ्यार्थियों में से यदि किसी अभ्यार्थी ने टैट नवम्बर के लिए पैमेंट गेटवे पर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, नेट बेंकिंग के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से निर्धारित तिथियों के अंतर्गत शुल्क जमा किया है व उनका नाम बोर्ड द्वारा जारी रिजेक्ट केंडीडेट लिस्ट में हैं तो, ऐसे अभ्यार्थी अपने शुल्क का पूर्ण रिकार्ड ई-मेल आई.डी. के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को 21 नवम्बर तक प्रेषित कर दें। इसके उपरांत किसी भी प्रकार से प्राप्त शुल्क को अपडेट नहीं किया जाएगा तथा अभ्यार्थी परीक्षा में बैठने के लिए पात्र नहीं होगा।

किस विषय में कितने आवेदन
जे.बी.टी. विषय में 8507, एल.टी. में 4566, पंजाबी में 153, शास्त्री विषय में 2147 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा टी.जी.टी. आर्ट्स में 16090, टी.जी.टी. मैडीकल में 5690, टी.जी.टी. नॉन मैडीकल में 7125 व उर्दू विषय में 39 आवेदन प्राप्त हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News